जनजागरण रथ यात्रा के तीसरे दिन डीडीहाट पहुंचकर गुरिल्लों ने डीडीहाट मैं की जनसभा

डीडीहाट- अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 25 जून से गुरिल्लों ने जन जागरण रथ यात्रा के तहत लोगों को एसएसबी गुरिल्ला की मांगों और सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनदेखी किए जाने के संबंध में अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए रथ यात्रा निकाली गई है।

जन जागरण रथ यात्रा के तीसरे दिन मलयनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना अर्चना के बाद यात्रा cडीडीहाट पहुंची, यहां रामलीला मैंदान में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी ने कहा कि गुरिल्लों की मांग केवल अपनी नौकरी पैंशन की नहीं है,हमारी मांग का दूसरा महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि यह सीमा की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

उन्होंने कहा कि गुरिल्ला सुरक्षा प्रणाली के समाप्त होने के बाद एक बार खत्म हो गयी उग्रवादी -अलगाव वादी ताकतें सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से सक्रिय हो गयी हैं, सरकार को गुरिल्लों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एवं राष्ट्र हित में किए गये कार्यों का संज्ञान लेकर सीमाओं में शांति ब्यवश्था बनाने में उनका उपयोग करना चाहिए, अजीब बिडंबना है राज्य सरकार गुरिल्लों को होम गार्ड,पीआरडी के माध्यम से विभिन्न विभागों में भर्ती करने का निर्णय तो लेती है लेकिन उनसे कम प्रशिक्षित लोगों से कार्य लेती है गुरिल्लों को अवसर प्रदान नहीं करती।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

रथयात्रा में साथ चल रहे अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि कोर्ट जाने के नाम पर गुरिल्लों का शोषण बंद हो कोर्ट गये लोग पहले नौकरी पैंशन ले लें बाकी को हम बिना शुल्क दिला देंगे, उन्होंने कहा कोर्ट गये लोग गुरिल्लों को आंदोलन से भटका कर जाने -अंजाने सरकार का ही काम कर रहे आंदोलन न हो यह तो केवल सरकार चाहती है। डीडीहाट के अध्यक्ष इन्द्र सिंह खोलिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आहट के चलते हमें एकजुट होकर आंदोलन में पूरी शक्ति झौकनी होगी इधर उधर भटकना छोडना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

सभा का संचालन जय प्रकाश जोशी ने किया,सभा में नारायणी चंद, त्रिलोक बोरा,पूरन राम,धनी राम, कुन्दन सिंह भंडारी, जगदीश प्रशाद गीता डसील,पुष्पा पंचपाल त्रिलोक पांडे,पुष्कर सिंह धानकी सहित भारी संख्या में गुरिल्ले मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *