बेहद दुखद अल्मोड़ा—- विश्वनाथ नदी में दो भाई बहनों की डूबने से हुई मौत देर रात दोनों शव बरामद
अल्मोड़ा- इस समय की दुखद घटना अल्मोड़ा से आई है जहां दो भाई बहनों के नदी में डूबने से मौत हो गई जिसके बाद मृतकों के परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को ग्राम बख़ निवासी आदित्य नेगी उम्र 16 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रेम प्रकाश नेगी और भावना नेगी उम्र 17 वर्ष पुत्री स्वर्गीय प्रेम प्रकाश नेगी दोपहर 2 बजे घर से लापता बताए जा रहे थे। देर शाम तक जब दोनों भाई बहन घर नहीं पहुंचे तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर द्वारा ढूंढ खोज की गई,इसी दौरान खोजबीन करते हुए विश्वनाथ नदी के किनारे कपड़े दिखाई दिए जिसके बाद नदी में आसपास खोजबीन की गई और तालाब में सर्च अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए करीब 2 बजे तक रेस्क्यू जारी रखा जिसमें दोनों भाई बहन के शव बरामद कर लिए गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
बता दें कि दोनों भाई-बहन अल्मोड़ा के ग्राम बख निवासी है। जो अपनी अम्मा के साथ रहकर अल्मोड़ा नगर में पढ़ाई कर रहे थे। भावना कक्षा 12वीं की छात्रा थी और आदित्य कक्षा 10वीं का छात्र था। ये तीन भाई बहन थे। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता की कई साल पूर्व मौत हो चुकी है और मां बख़ में गौशाला चलाती है मृतकों का एक बड़ा भाई है जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। ये दोनों भाई-बहन अपने गांव बख आए हुए थे। जिसके बाद यह घर से बाजार को चले गए थे।
वहीं दोनों किसी को बताए बिना नदी की ओर चले गए। वहीं देर शाम कोई खोज खबर नहीं होने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान आसपास के लोग भी नदी की ओर गए। जहां नदी किनारे दोनों के कपड़े और चप्पलें बरामद हुई। अनहोनी की सूचना होने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई दोनों भाई बहनों के डूबने से हुई मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई उधर परिवार में मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल है