अल्मोड़ा—-नगरपालिका अपनी जिम्मेदारी समझते हुए चार दिन के भीतर दुरूस्त करें पथ प्रकाश व्यवस्था-अमित साह
अल्मोड़ा- नगर पालिका लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि लगातार नगर पालिका और विद्युत विभाग की लापरवाही से रात्रि में उजाले के लिए पोलों पर लगी एल.ई.डी लाइटें फुंख रही है और जहां पर लाइट खराब हो रही है वहां पर नगरपालिका द्वारा छोटे-छोटे बल्ब टांग कर खानापूर्ति कर दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बार बार कहने पर भी इनके द्वारा बल्बों को हटाकर एल.ई.डी लाइट नहीं लगाई जा रही है। क्षेत्र जंगल से लगा होने के कारण जंगली जानवरों, तेंदुए का खतरा लगातार बना हुआ है जिससे लोगों को जान का खतरा भी है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका को 4 दिन का वक्त दिया जाता है। नगरपालिका इस अवधि में क्षेत्र की लाइटें दुरुस्त करें जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि बरसात आ चुकी है।भारी बरसात के कारण रास्ते टूटे पड़े हैं और उचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के गिरने का भी खतरा है।नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लाइटें और रास्तों को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त करें।