अल्मोड़ा न्यूज : खंभा लगा रहे श्रमिक आए करंट की चपेट में, एक की मौत तीन घायल
अल्मोड़ा। बिजली का खंभा लगा रहे नेपाली मूल के चार श्रमिक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि तीन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्य बाजार से कुछ दूर साई पुल के नीचे जल संस्थान की पेयजल पंपिंग योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए गुरुवार को दबगड़ में बिजली की लाइन खींचने के लिए लोहे के खंभे लगाने का काम चल रहा था। खंभे को गड्ढे में फिट करने के लिए उसे सीधा करते वक्त वह 11 हजार केवीए की हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। चार श्रमिक करंट की चपेट में आ गए। इनमें श्रमिक कमल (26) बुरी तरह झुलस गया। सभी घायलों को आनन फानन में चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी आनंद नारायण तिवारी के अनुसार तीनों श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर है। करंट की चपेट में आए हरी, प्रेम व पूरन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।