नैनीताल- भीमताल क्षेत्र में अधिकांश सड़कों की खस्ता हालत से जनता परेशान जनप्रतिनिधि व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सोए चैन नींद- मनोज शर्मा
नैनीताल- भीमताल विधानसभा के अंतर्गत मुख्य मोटर मार्ग व लिंक मार्ग बुरी तरह से बदहाल है,कई जगह अभी भी पिछली आपदाओं के दौरान टूटे मुख्य मोटर मार्गो के हिस्से भी अभी ठीक नही हुये है ऐसे में लिंक मार्गो की स्थिति क्या होगी कल्पना की जा सकती है।
भीमताल विधानसभा से कांग्रेस नेता “मनोज शर्मा” ने जारी बयान में कहा कि वे विगत 6 महीने से लगातार क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों,लोक निर्माण विभाग व आला अधिकारियों से भीमताल विधानसभा क्षेत्र की मोटर मार्गो के दुरुस्तीकरण की माँग कर रहे है, लेकिन अभी तक ना ही जनप्रतिनिधियों और ना ही विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस बाबत कोई ठोस कदम उठाया गया है जिससे यह लगता है कि जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे जल निकास की नालियाँ वर्षों से बंद पड़ी है, सारा पानी सड़क में बह रहा है,अधिकांश सड़कें पूरी तरह से मौत की खाई बन चुकी है, मनोज शर्मा ने कहा की कई वर्षों से “बबियाड-टपुवा-दुदुली” मोटरमार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है डामर नाम की चीज तो इस मोटर मार्ग दिखती ही नही है , सड़क किनारे होने वाली “जल निकास की नालियां अगर होगी तो उनको ” शायद विभाग ही ढूंढ सकता है। पूरी रोड गड्डो में तब्दील हो चुकी है, कई जगह रोड धंस चुकी है अधिकांश हिस्सा मलवे व झाडियो पटा हुआ है , विभाग को बार बार चेताने के बाद भी विभाग व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का गैर जिम्मेदार रवैय्या जनता के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है ।
उन्होंने कहा कि अधिकांश धारी ब्लॉक की दूरस्थ की सड़कें व ओखलखण्डा की सड़कें विभागीय व जनप्रतिनिधियों की गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये के कारण बदहाल है । 6 महीने पूर्व क्षतिग्रस्त 200 गाँवो के जोड़ने वाला ” हैड़ाखाड मोटरमार्ग” आज भी बदहाल है सांसद , विधायक जनता से कभी विजयपुर गौलापार से मोटरमार्ग बनाने व कभी कही और से बनाने के झूठे आश्वासन देते रहे।
मनोज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को चेताया कि तत्काल सड़के पूरी तरह से दुरस्त करे , जल निकास की पूरी व्यवस्था हो , क्या विभाग किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है ।
मनोज शर्मा ने कहां की वे पुनः शासन प्रशासन से मोटर मार्गो को ठीक करने की माँग करते है , अगर जल्द सुधार नही हुआ तो सभी जिम्मेदारो के खिलाफ आंदोलन करेंगे व कोर्ट से जनता को राहत देने की मांग करेंगे व जिम्मेदारो पर कार्यवाही की भी माँग करेंगे ।