अल्मोड़ा—लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ हुई मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया कार्य बहिष्कार
अल्मोड़ा- विगत दिनों लोहाघाट में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ एक छुटभय्ये नेता के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है जिससे कर्मचारियों में काफी उबाल है।इस घटना के विरोध में आज लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यालय में काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया तथा चेतावनी दी कि जब तक इस गुंडई करने वाले छुटभय्ये नेता पर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तब तक कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग रहेंगे।
धरना प्रदर्शन में अपने संबोधन में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस राज्य को बनाने के लिए हम सभी सरकारी कर्मचारियों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया आज उसी राज्य में सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार हो रहा है।बड़ा सोचनीय विषय है कि सरकारी कर्मचारी आज अपनी पेंशन के लिए आंदोलन कर रहा है, अपने हितों की रक्षा करने के लिए संघर्ष कर रहा है और उसके साथ ही अब उसे अपनी जान माल की सुरक्षा की चिंता भी सता रही है क्योंकि ऐसे छुटभय्ये नेता अब बेलगाम हो गये हैं।कर्मचारियों ने कहा कि इन छुटभय्ये नेताओं के द्वारा उनके साथ आए दिन ऐसी घटनाएं की जा रही है जो काफी शर्मनाक है।कर्मचारियों ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर इन बाहुबली नेताओं को उखाड़ फेंकना आज बेहद आवश्यक हो गया है और इसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी आंदोलन को मजबूर हुए हैं और जब तक चंपावत के इस गुंडई करने वाले छुटभय्ये नेता पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक कर्मचारी आंदोलनरत रहेंगे।
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग सयुंक्त महासंघ के आवाहन पर निर्माण खंड, लोहाघाट व रा0म0 खंड डोईवाला में कार्यरत सहायक अभियंता श्री शिवाकर चौरसिया व अमित वर्मा के साथ कार्यस्थल व उनके आवास में जाकर विभागीय कार्यों के सम्पादन करते समय हुई मारपीट व अभ्ररता के विरोध में लोक निर्माण विभाग के समस्त कर्मिको में रोष व भय का मौहाल बना हुवा है, श्री जिला पंचायत अध्यक्ष के पति श्री प्रकाश राय और उनके समर्थको दवारा रात्रि के समय उनके शिवाकर चौरसिया के आवास में जाकर लात घूसो से उन पर हमला कर उन्हें अगवा करने के लिए गाड़ी के अंदर खींचा गया, जिसके दृस्टिगत उक्त घटना में सलिप्त दोषियों के विरुद्ध दण्डामक कार्रवाही करते हुई तत्काल गिरप्तारी किये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर आज प्रमुख/ मुख्य अभियंता संवर्ग के अध्यक्ष,कुमाऊ मण्डल, शंकर सिंह फर्तियाल की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता अल्मोड़ा के समस्त कार्मिको दवारा अपनी बांहो में काला फीता बांधकर कार्य बहिस्कार किया गया. उपस्थित सदस्यों में कृष्णा मौसाल, मण्डल कोषाध्यक्ष, कैलाश तड़ागी, मंडल सयुंक्त सचिव,एस0सी0जोशी0, बी0सी0 कांडपाल, सहायक अभियंता, नवल द्विवेदी, कुंवर कोरंगा, मयूर साह आंनद प्रकाश, भूपेंद्र बिष्ट, अनिल कुमार, महेंद्र बिष्ट, सूरज रौतेला, सुभाष जोशी, केदार लटवाल, अनिल बिष्ट, पुष्कर आर्य, सुरेश चंद्र आदि शामिल रहे।