अल्मोड़ा—– जनता महंगाई से त्रस्त,विकास कार्य अवरूद्ध कोन सी उपलब्धियां गिना रही भाजपा सरकार जनता सब जान रही है – हरीश रावत

अल्मोड़ा-भाजपा सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है विकास कार्य सारे अवरुद्ध हैं और भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है।यह बात आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा पहुंचकर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय में प्रैस वार्ता में कहीं ।

प्रैस को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त है। दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के लिए अपने परिवार का पालन पोषण करना तक मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल,डीजल,घरेलू गैस सिलेंडर, खाद्यान्न सहित एवं दवाइयों के मूल्य आसमान पहुंच चुके हैं।इसके साथ ही युवा इस सरकार की नीतियों से बेहद खिन्न हैं। नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार निरस्त हो रही हैं जिससे युवा वर्ग में भारी निराशा है।

करोड़ों रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार में आज युवा बेरोजगार भटक रहा है और अवसाद का शिकार हो रहा है।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य अवरूद्ध हैं।सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। बरसात के इस मौसम में सड़के जलमग्न हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी विफलता है कि पदों को निकालने के बाद भी सरकार परीक्षा करवाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अंशकालिक शिक्षक,उपनल कर्मचारियों की समस्याओं का यह सरकार समाधान करने में विफल साबित रही है। पुरानी पेंशन योजना पर मौन रहकर यह सरकार कर्मचारियों को बैचेन करने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जिस तरह से हमने पुरानी पेंशन योजना लागू की उसी तरह भविष्य में इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ाने के साथ ही भाजपा सरकार ने जल मूल्य, विद्युत मूल्य,भवन कर बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड की सड़कों को बेहद चकाचक हालत में छोड़कर गये थे लेकिन आज सड़कों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार ने सड़कों की ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिट्टू कर्नाटक द्वारा अपने व्यक्तिगत संसाधनों से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए चलाई जा रही मुहिम,युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए लगातार ग्रामसभाओं में बांटे जा रहे क्रिकेट किट,फुटबाल किट एवं वालीबाल किट के लिए उनकी पीठ थपथपाई तथा इस मुहिम को जारी रखने की बात कही।

प्रेसवार्ता में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,रोहित शैली,गौरव अवस्थी, दीपक पोखरिया, भूपेन्द्र भोज,रवि रौतेला,प्रकाश मेहता,हेम जोशी, विनोद काण्डपाल,हिमांशु अधिकारी,सुमित बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *