अल्मोड़ा— उदीयमान खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति के लिए चयन के संबंध में जिलाधिकारी तोमर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
अल्मोड़ा – ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ के तहत उदीयमान खिलाड़ियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनय तोमर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति हेतु न्याय पंचायत, विकास खंड व जिला स्तर पर चयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बनग्याल ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ के तहत अलग-अलग आयु वर्ग में जनपद के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत व नगर पंचायत स्तर पर 19 जुलाई, 2023 से 22 जुलाई, 2023 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद विकास खंड स्तर/नगरपालिका स्तर पर 24 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तथा जिला स्तर पर 01 अगस्त, 2023 से 04 अगस्त, 2023 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत/नगर पंचायत, नगर निगम/नगरपालिका एवं प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु प्रत्येक विद्यालय से 2-2 बालक व बालिकाओं का चयन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा। उसके उपरान्त चयन विभिन्न स्तरों पर गठित समितियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जायेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के 150 बालक एवं 150 बालिकाओं द्वारा जिला स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत, नगर पंचायत, नगर नालिका एवं जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ हेतु आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ आरसी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।