अल्मोडा—-बढ़ती महंगाई ने मध्यमवर्गीय का जीना किया दूभर-गीता मेहरा
अल्मोड़ा- आज प्रैस को जारी एक बयान में जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव गीता मेहरा ने बढ़ती महंगाई पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो गया है।
दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न,दालें, सब्जियों,दवाईयों,तेल, पेट्रोल,डीजल की कीमतें आज आम आदमी की पकड़ से बाहर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार महंगाई को नियंत्रित कर जनता को राहत देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।आज भाजपा सरकार की नाकामी के कारण मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग परेशान हैं।
आज किसी भी सब्जी का मूल्य पचास रूपये किलो से कम नहीं है। टमाटर एक सौ रूपये किलो से ऊपर चला गया है।ऐसे में कैसे मध्यमवर्गीय अपने परिवार का भरण पोषण करेगा ये सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हो रही हैं।इस बढ़ती महंगाई से उनके किचन का बजट बिगड़ गया है। श्रीमती मेहरा ने कहा कि महंगाई को नियंत्रित ना कर पाना स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार की नाकामी है।
उन्होंने कहा कि इस महंगाई को लेकर वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच में जाएंगी।विदित हो कि गीता मेहरा कांग्रेस की बेहद सक्रिय कार्यकत्री हैं तथा लगातार जनसरोकार के मुद्दे बड़े प्रभावी ढंग से उठाती रहती है।