अल्मोड़ा—चमोली में हुई दुर्घटना की होगी निष्पक्ष जांच,दोषियों को नहीं बक्शेगी सरकार, कांग्रेसोखली बयान बाजी -कैलाश शर्मा
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने चमोली की घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है । इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना के पास एसटीपी प्लांट में दुर्घटना वश बिजली का करंट फैलने के कारण उसकी चपेट में आने से 16 लोगों की दुःखद मौत पर पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा इस कठिन घड़ी में हम सभी इस दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिवारजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके साथ ही शर्मा ने यह भी कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी कांग्रेस बेतुकी राजनीति कर रही है जो काफी शर्मनाक है।