अल्मोड़ा ——कल 3 अगस्त से 5 अगस्त तक जिलाधिकारी की उपस्थिति में इन तहसील क्षेत्रों में लगेगी ग्रामीण चौपाल

अल्मोड़ा – प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर जनपद के विकास खण्ड, चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे एवं सल्ट के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण/विभिन्न विकास कार्यों/परियोजनाओं का निरीक्षण/ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनॉंक 03 अगस्त, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे तड़ागताल क्षेत्र का भ्रमण/विभिन्न विकास कार्याे/योजनाओं का निरीक्षण, तहसील चौखुटिया का निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, विकासखण्ड कार्यालय का निरीक्षण, ग्राम जैठुआ में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम एंव जल जीवन मिशन अन्तर्गत मासी ग्राम समूह पम्पिंग योजना का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम भिकियासैंण में करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनॉंक 04 अगस्त, 2023 को तहसील भिकिसयासैंण का निरीक्षण, विकास खण्ड कार्यालय भिकियासैंण का निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण का निरीक्षण, बाड़ीकोट पुल भिकियासैंण का निरीक्षण, दीपामाई चचरोटी पेयजल योजना (जे0जे0एम0), (केदार) का निरीक्षण, ग्राम तालेश्वर देघाट में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम, तहसील स्याल्दे का निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, तहसील कार्यालय स्याल्दे का निरीक्षण एवं विकासखण्ड कार्यालय स्याल्दे का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम भिकियासैंण में करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनॉंक 05 अगस्त, 2023 को मानिला मंदिर में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम, राजकीय इंटर कॉलेज, मानिला का निरीक्षण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिला के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, विकास खण्ड कार्यालय सल्ट का निरीक्षण, तहसील कार्यालय सल्ट का निरीक्षण, बदनगढ़-भौनडाडा पेयजल योजना (जेजेएम) का निरीक्षण एवं मरचूला में के0एम0वी0एन0 कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित क्षेत्रान्तर्गत अन्य विकास कार्यों/परियोजनाओं का निरीक्षण भी सम्भावित है। उन्होंने उप जिलाधिकारी द्वाराहाट, भिकियासैंण, सल्ट, खण्ड विकास अधिकारी चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे एवं सल्ट जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *