आर्यन छात्र संगठन की फ्रेशर्स एवं फ़ैयरवेल पार्टी में एक हजार से अधिक संख्या में उपस्थित रहे छात्र,पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के ओजस्वी भाषणों से उत्साहित नजर आये युवा

अल्मोड़ा-आज आर्यन छात्र संगठन द्वारा जीवन पैलेस में फ्रेशर्स एवं फ़ैयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विशिष्ठ अतिथि के रूप मेंं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,पालिका सभासद अमित शाह,पालिका सभासद अर्जुन बिष्ट तथा अधिवक्ता वैभव पांडेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संगठन के बारे में सभी अतिथियो ने अपनी बात रखी।

पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के ओजस्वी भाषणों से युवा वर्ग काफी उत्साहित नजर आया।सचिव गौरव भंडारी ने कहा कि इतना विरोध होने के बाद भी आर्यन संगठन ने छात्रा छात्राओं की बातों को रखते हुए इस पार्टी का आयोजन किया।गिरीश पांडेय ने कहा कि इस संगठन ने हमेशा छात्रों के हितों की बात की है इसलिए विगत 4 सालो से छात्रा छात्राओं का सहयोग संगठन को मिलता आ रहा है और आर्यन संगठन चुनाव जीतते हुए आ रही है।सोबन सिंह जीना विश्वविधालय के इतिहास में ये कार्यक्रम पहली बार किसी संगठन ने आयोजित किया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष कमल कोरंगा ने तथा संचालन दिव्यांश जोशी व हर्षिता तिवारी ने किया।कार्यक्रम में भावना कांडपाल उत्तराखंड की उभरती कलाकार,दिनेश किरोला अतिथि के रूप में रहे।कार्यक्रम में ललित सिंह फर्तयाल,उज्ज्वल जोशी,आशु शाह,गोकुल कन्नवाल,पुष्कर बिष्ट,राहुल अधिकारी(पूर्व कोषाध्यक्ष),विजय कनवाल,गिरीश पांडेय,विजय सिमवाल,पंकज कन्नवल,अभिषेक बनोला(पूर्व कोषाध्यक्ष),भारत मेहरा,राकेश शाही, मोहित,शिवम,रंजना,चेतना, प्राची,दीपा,नवीन नेगी,अभिषेक रावत,हिमांशु बिष्ट,निशांत पांडेय,राजकुमार ,दिव्या जोशी, दीक्षा सुयाल,भुवन भंडारी,राहुल गुप्ता, कमेश कुमार, नीरज बिष्ट, राहुल धामी,यूवम वोहरा सहित एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *