सात माह से लापता महिला को पुलिस ने दो बच्चों के साथ गुरुग्राम हरियाणा से किया बरामद

अल्मोड़ा। सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में तहरीर दी कि दिनांक- 27.01.2023 को उसकी पत्नी, उम्र- 28 वर्ष दो बच्चों क्रमशः लड़की उम्र- 09 वर्ष व लड़का उम्र- 07 वर्ष को साथ लेकर घर से बिना बताए कहीं चले गयी है, जिनकी हमने काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन उनका कुछ पता नही चल पा रहा है। जिस पर थाना सल्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई।

द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को बच्चों सहित बरामद करने के निर्देश दिये गये। जिस पर सीओ रानीखेत व सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट  अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु लगातार ढूढ़खोज जारी रखते हुए ठोस सुरागरसी- पतारसी से सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक- 08.09.2023 को गुमशुदा महिला को उसके दोनों बच्चों सहित सिकंदरपुर, गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
         

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

माँ व बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।  इस दौरान पुलिस टीम के -अपर उपनिरीक्षक श्री मोहन चंद्रा, थाना सल्ट .कानि0 श्री संजू कुमार, थाना सल्ट -कानि0 श्री बलवंत प्रसाद, साईबर सेल .म0का0 श्रीमती अंजू, थाना साल्ट शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *