एक अक्टूबर से सस्ता विक्रेता डीलर नहीं उठाएंगे राशन- संजय शाह रिख्यू

अल्मोडा – पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष संजय शाह रिख्यू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी से लेकर खाद्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया था जिसमें 13 माह के भुगतान के लिए निवेदन किया गया था बड़ी मुश्किल से इस समय सरकार ने 5 मा का कुल भुगतान सरकारी सस्ता विक्रेताओं को दिया है ।

उन्होने कहा कि 13 माह के भुगतान में विलंब होने के कारण आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हजारों हजारों रुपए की उधारी में है बड़ी मुश्किल से अपने घर परिवार का खर्चा चला रहे हैं ऐसे में पांच माह के भुगतान से कैसे उनका परिवार का खर्चा चलेगा और जो उनके ऊपर लोगों से मांगी गई उधारी बाकी है उसका निस्तारण निस्तारण कैसे होगा पूर्व में (नंदा देवी गीता भवन )में जिले के सभी पदाधिकारी से डीलरों की बैठक की गई थी।

उस बैठक में निर्णय लिया गया था कि 1 अक्टूबर 2023 से कोई भी डीलर राशन नहीं उठाएगी और ना ही वितरण करेगा आज भी जिला संगठन अपनी पूर्व निर्धारित मांग पर अड़ा है जब तक शासन हमारे सभी बिलों का भुगतान नहीं करता तब तक कोई भी डीलर राशन नहीं उठाएगी और 1 अक्टूबर से होने वाली हड़ताल जारी रहेगी अभी जल्दी ही पूरे भारतवर्ष में ही नहीं विदेशों में भी भारतीयों के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली नजदीक आने वाली है इसके तुरंत ही बात दशहरा भी नजदीक है ऐसे में घर परिवार की बच्चों की फीस से लेकर घर की सफाई व्यवस्था खर्चे से लेकर मात्र पांच माह के लाभांश के बिलों से किसी भी डीलर का पूरा नहीं होना है एक और तो सरकार विभागों में दीपावली मैं तनख्वाह के साथ-साथ बोनस की सुविधा भी देती है वहीं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा जो फ्री में राशन बांटा जा रहा है जो है उसका ही पूरा पेमेंट नहीं कर रही है जो की इस पेमेंट पर डीलरों का अपना पूरा अधिकार है ऐसे में सरकार की दोहरी नीति समझ में नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

उन्होने जिले के सभी डीलरयों से निवेदन किया हैं कि एक अक्टूबर 2023 से कोई भी डीलर गोदाम से राशन नहीं उठेगा अगर किसी डीलर के द्वारा राशन बांटा जाएगा या गोदाम से लिया जाएगा तो वह उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी भविष्य में संगठन भी उसडीलर से उसी के हिसाब से बात करेगा जबकि जबकि उत्तराखंड के सभी जिलों में 1 अक्टूबर से राशन गोदाम से नहीं लेने के लिए अल्मोड़ा के संगठन को अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं अतः मेरा सभी अल्मोड़ा के डीलर भाइयों से निवेदन है संगठन के आह्वान पर अपना पूर्ण समर्थन संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य सहयोग दें जिससे कि संगठन भी हमेशा आपके लिए संघर्ष कर सके कर हमेशा आपका आभारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *