प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की लेकर तहसील भनोली के समस्त क्षेत्र नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने ली सुरक्षा बैठक

अल्मोड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम में प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सभी व्यस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा जवानों एवं अन्य ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

आर्तोला पार्किंग स्थल में की गई इस ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु समेत अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे हुए कार्मिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि जागेश्वर में वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु दिनॉंक 12 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 07ः00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक तहसील भनोली के समस्त क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *