मोदी के उत्तराखंड दौरे से बौखलाई कांग्रेस,चार हजार दो सौ करोड़ की मोदी द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए की गयी घोषणा को नहीं पचा पा रही कांग्रेस-किरन पंत

अल्मोड़ा- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष किरण पंत ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विगत दिवस उत्तराखंड के दौरे से विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है। 

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए 4200 करोड रुपए की जो घोषणाएं की गई है उन्हें कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है लगातार भ्रष्टाचार पर प्रहार कर रही है तथा बेरोजगारी को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं चाहे महिला सुरक्षा की बात हो चाहे विकास की बात हो मोदी सरकार लगातार जनता के हित में निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता आज इतनी हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से इस कदर घबरा चुकी है कि बे बुनियाद मुद्दे उठाकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन चुनाव के माध्यम से जनता लगातार कांग्रेस को आईना दिखाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

 उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में बागेश्वर उपचुनाव इसका सीधा जाता उदाहरण है।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट को जीतने के साथ ही रिकॉर्ड संख्या से पूरे देश में जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि आज जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों के बीच में है तथा जनहित की समस्याओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है वहीं कांग्रेस पार्टी सत्ता की ही भांति लोगों के बीच से भी गायब हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *