हवालबाग बी टी सी  बैठक में हंगामा प्रस्तावों पर  अमल नहीं करने का आरोप 

अल्मोड़ा। हवालबाग  बी टी सी  बैठक में जमकर हुआ हंगामा, छेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी के साथ ग्राम प्रधान जूडकफून भागवत सिंह ने  आरोप लगाते हुए सभी विभागों को  बी टी सी की बैठक  में पिछली बार रखे प्रस्तावों पर कोई अमल नही होने का आरोप लगाया।

 उन्होंने कहा कि डोबा चौशाली मोटर मार्ग 2021 की आपदा के बाद आज तक ठीक नही हुआ साथ ही सड़े गले विधुत पोल अभी तक बदले नही गए प्रथामिक विद्यालय जूड के भवन की हालात जर्जर बनी हुई है उस पर  भी कोई काम नही हुआ। पूर्व डीएम के निर्देश के बाद भी खुट काकड़ी घाट मार्ग पर दीवारें नही बनी। पिछली बैठक में आपदा में जिनको मुवाबजा नही मिला उस पर चर्चा होने के वाद भी कुछ कार्य नही हुआ।

उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत के अधिकार खत्म कर दिए गए है साथ ही जमानत राशि वापस आज तक नही मिली तो ऐसी बैठक का क्या लाभ इस पर उन्होंने और दर्जन भर प्रधानो ने बैठक का बहिस्कार किया । उनकी बात के समर्थन में आए प्रधानों ने भी कहा बीटीसी में दिए गए बिदुओं पर कार्य नही हो रहे है जो कि बड़े दुर्भाग्य की बात है। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से बैठक के सभी प्रस्तावों में शीघ्र अमल करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *