हिमाचल न्यूज : हिमाचल में आज से और भी सख्त कर्फ्यू, घर ही हो सकेंगी शादियां, किराये के मकान में भी नहीं होंगे विवाह समारोह, हार्डवेयर की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुलेंगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चल रहे कोरोना कर्फ्यू में सोमवार से और सख्ती लागू हो गई है। नए आदेश के तहत अब शादियों के कार्यक्रम सिर्फ घरों में ही किए जा सकेेंगे। । शादी समारोह मैरिज हॉल, सामुदायिक भवन या किराए पर लिए गए आवास में नहीं किए जाएंगे। खुले में खानपान, डीजे व बैंड के इस्तेमाल और बारात निकालने पर रोक लगा दी गई है। सोमवार से अब हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खोलने की व्यवस्था भी लागू हो गई है।
ये दुकानें सभी दिनों में जरूरी सामान की दुकानों की तीन घंटे की मियाद के साथ ही खुलेंगी और बंद होंगी। पीएचक्यू के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के प्रावधानों को पूरी सख्ती से बिना कोई नरमी दिखाए लागू किया जाएगा। साथ ही इनका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *