बाबा केदार के दर पर मिले दो भाई, उल्टा न पड़ जाए मोदी का फार्मूला
देहरादून । केदारनाथ से रवाना होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के वेटिंग रूम में देश के दो बड़े गांधी भाइयों की मुलाकात हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपने चचेरे भाई एवं भाजपा नेता वरुण गांधी से अचानक भेंट हुई और दोनों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी।
राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे, जबकि वरुण गांधी मंगलवार को यहां आए। राहुल केदारनाथ से रवाना होने को हेलीपैड की ओर बढ़ रहे थे। तभी उनकी नजर बीकेटीसी के वेटिंग रूम के बाहर खड़े वरुण गांधी पर पड़ी। राहुल ने फिर वरुण से मुलाकात की।
सुबह लगभग नौ बजे दोनों भाइयों की मुलाकात हुई। वरुण केदारनाथ में अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे थे। हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात चंद सेकेंड की ही रही। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी को फोटो खींचने नहीं दिया। दोनों नेताओं की सार्वजनिक जगहों पर मुलाकात बेहद कम मौकों पर होती है।
ऐसे में इस बार ये मुलाकात बाबा केदार के दर पर हुई। हालांकि इस मुलाकात को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेता कुछ भी कहने से बचते दिखे। उधर, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजेय ने बताया कि समिति की तरफ से दोनों को बाबा केदार का प्रसाद भेंट किया गया।
दूसरी ओर सोशल मीयिा पर चर्चा है कि केदार बाबा के दर पर दो भाइयों को मिलन नई राजनीतिक समीकरण बना सकता है। केदार ध्णाम में आने और यहां से सुर्खियां बटोरने का क्रम मोदी ने शुरू किया था। लेकिन यदि इसका फायदा कांग्रेस को मिलता है तो मोदी के लिए भारी पड़ सकता है।