मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की मांगों पर शासनादेश ना होने पर जगह-जगह परिसर में हो रहे आदोलन

अल्मोड़ा। उत्तरांचल मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन ऑफ़ सर्विसेज एसोसिएशन, उत्तराखंड के द्वारा मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की 21 बिन्दुओं पर लंबित मागों का शासनादेश जारी न होने के कारण  प्रदेश के सभी  मिनिस्ट्रीयल कार्मिक काली पट्टी बांधकर जनपद के विभिन्न कार्यालयों के गेट में मीटिंग करेंगे और 7 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम तथा 14 दिसम्बर को जनपद स्तर पर चेतना रैली का कार्यक्रम की घोषणा की गयी है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा 8 नवम्बर को सायं 4 बजे गाँधी पार्क अल्मोड़ा में बैठक 8 दिसम्बर को कि जाएगी बैठक में विभिन्न घटक संगठनो की समस्या पर विचार विमर्श किया जायेगा. मिनिस्ट्रीयल कर्मियों द्वारा मुख्य चिकित्सा कार्यालय, अल्मोड़ा  के  परिसर व  विकास भवन और जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में कर्मियों द्वारा परिसर के गेट में मीटिंग की गयी |

जिसमे पुष्कर सिंह भैसौड़ा, पी० एस० मेहरा , हरीश चन्द्र जोशी, महेंद्र सिंह गुसाई , प्रेम सिंह रावत, जानकी कांडपाल, हर्षा बिष्ट नवीन भट्ट, राकेश भट्ट , अंकित गुप्ता, मनोज कांडपाल , धरेंद्र पाठक, भगवत सतवाल, नीता भारती, मंजू बिष्ट, मुकेश रावत, दीपक तिवारी, नवीन चन्द्र जोशी, बीओ एस० बिष्ट, बीना जोशी, सविता, राम सिंह  आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *