नगर में बढ़ती लूटपाट व चोरी की घटना से चिंतित सामाजिक संगठनों के लोगों ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
अल्मोड़ा। नगर में दिन पर दिन बढ़ रही चोरी लूटपाट की घटना और सामाजिक तत्वों द्वारा हो रहे उपद्रव और लगातार बढ़ रहे नशाखोरी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने एसएस पी अल्मोड़ा को ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने मांग की है कि नगर में बढ़ती चोरी की घटना लूटपाट और अराजक तत्वों पर यथाशीघ्र पुलिस द्वारा रोक लगाई जाए तथा संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ग्रस्त लगाई जाए।
कमल कुमार बिष्ट (मुख्य संरक्षक) कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के तत्वाधान में दिनांक 22 नवंबर 2023 को विभिन्न संगठनों के लोगों ने
अल्मोड़ा शहर में जगह-जगह लूटपाट और नशीली पदार्थ का सेवन वाहनों चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना युवाओं का मादक व नशीले पदार्थ का सेवन व तस्करी पर शीघ्र रोग लगाए जाने और इस पर ठोस कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
जिसमें लोगों ने बताया कि नगर के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन जगहों पर लगातार पुलिस की गस्त बढाई जाय नियमित रूप से पुलिस सतर्कता के साथ गस्त लगाएं जाने की मांग की।
लोगों ने कहा कि बीते कुछ समय से नगर में चोरी और लूटपाट की घटना लगातार बढ़ती जा रही है नगर में असामाजिक तत्वों को पुलिस का कोई भय नहीं है जिस कारण नगर के लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है इसलिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करें जिससे नगर में बुजुर्गों महिलाओं में भय का वातावरण ना रहे।
और बीते कुछ समय से हुई चोरी और लूटपाट की वारदात का पुलिस शीघ्र खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।
इस अवसर पर मनोज सनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता,,रोबिन भंडारी ,श्रीमती गीता मेहरा, महासचिव कांग्रेस कमेटी,श्रीमती मंजू बिष्ट देवाशीष नेगी ,नगर अध्यक्ष बीजेपी ,प्रेम प्रकाश जोशी, श्याम पांडे, पूर्व सभासद, कुंदन चम्याल , विशन पांडे, श्रीमती रीता दुर्ग पाल, श्रीमती दीपा जोशी ,श्री डालाकोटी, श्री रमेश जोशी, प्रतिश पांडे,आदि