स्वच्छता अभियान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संबंधित विभागों के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक

अल्मोड़ा । उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल एवं  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में एवं  जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के मार्गदर्शन मे आज दिनांक  24.11.2023 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में नगर पालिका अल्मोड़ा, भिकयासेण, चौखुटिया, पंचायती राज विभाग, जिला पंचायत विभाग और स्वजल आदि से उपस्थित अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों द्वारा अब तक स्वच्छता अभियान एवं रिट याचिका संख्या-93 /22 (पी0आई0एल0) जितेंद्र यादव बनाम भारत संघ एवं अन्य के संबंध में  उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांकित 17/10/23 के अनुपालन में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा अब तक किये गये कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गयी है।

 सभी उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के संबंध में ध्यान रखने, आम जनता को जागरूक करने, कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण करने, हानिकारक प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए  निर्देशित किया गया एवं सभी उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा अग्रिम अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये जाने एवं समीक्षा हेतु दिनांक 19.12.2023 को सुबह समय 11:30 बजे से बैठक रखे जाने का सुझाव भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इसी क्रम में आगामी बैठक हेतु दिनांक 19/12/2023 को समय 11:30 बजे तिथि नियत की गई तथा सभी उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों आदि को आगामी बैठक में पूर्ण, सही एवं सत्य सूचना सहित ससमय उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

 बैठक में दिनांक 30/11/23 को राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में आयोजित होने वाले वृहद बहुउद्देशीय  विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर को सफल बनाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *