पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़ा ढ़ाई लाख से अधिक का गांजा,एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु सभी सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

दिनांक 29.11.2023 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलीखाल जाने वाले रोड मे कूपी तिराहे पर गौलीखाल से आते हुए एक वाहन स्विफ्ट डिजायर कार UK04 R 5051 को रोका गया तो वाहन में एक व्यक्ति भूपेश सवार था, कार की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से कार की पिछली सीट में रखे एक प्लास्टिक के कट्टे में 18.400 किलोग्राम गांजे के साथ अभियुक्त भूपेश पुत्र आनंद सिंह निवासी नई बस्ती नंबर 13 नया लालढांग कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत एफ0आई0आर0 पंजीकृत की गई।

थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त गांजे को गांवो से इकट्ठा कर रामनगर की ओर ले जा रहा था,जिसका उद्देश्य गांजे को ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ कमाना था, जो चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 2,70,000 रुपये (दो लाख सत्तर हजार रुपये) बताई गई है इस चेकिंग अभियान में पुलिस टीम-एसओ श्री अजेंद्र प्रसाद.हे0कानि श्री संजू कुमार-हे0कानि श्री सुरेश चंद्र व हे0कानि0 श्री कपिल कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *