नवनिर्मित पार्किंग में रास्ता बनाए जाने को लेकर खड़ा हुआ विवाद रास्ते की जगह से दुकान हटाए जाने का व्यापारियों ने किया विरोध। 

अल्मोड़ा। नगर के भैरव मंदिर के पास नवनिर्मित वाहन पार्किंग में रास्ते को लेकर व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच वाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई। यह तब हुआ जब नगर पालिका व प्रशासन के टीम नव निर्मित पार्किंग में टू ह्वीलर के प्रवेश के लिए रास्ता बनाने को  रास्ते में आ रही व्यापारी की दुकान को हटाने के लिए गई। इस दौरान व्यापारियों ने इसका विरोध किया। 

मामले में देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रिख्खु शाह कर कहा कि निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड नियर भैरव मंदिर  में जाने के लिए जो रास्ता नक्से के अनुसार बनाया गया है वह निराधार है। उस रास्ते से दोपहिया वाहनों से पार्किंग के लिए निर्माणाधीन भवन पर जाना हमेशा चुनौती पूर्ण बना रहेगा। 

जिस कारण संकरी रास्ते से होकर जाने वाले दोपहिया वाहनों से किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। ऐसे में पालिका के द्वारा दबाव बनाकर जबरन उस जगह पर स्थित दुकान चलाने वाले व्यापारी सुशील गुरुरानी की दुकान को  तोड़कर जो रास्ते की कवायत नगर पालिका के द्वारा शुरू की जा रही है उसकी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल घोर निंदा करते हुए पुरजोर विरोध करता है। ऐसे हालातो में पहले नगर पालिका ने सुशील गुरुरानी को रोज-रोटी चलाने के लिए अन्यत्र व्यवस्था करनी चाहिए थी तब जाकर उस जगह से पार्किंग का रास्ता बनाना चाहिए। भविष्य में अगर नगर पालिका द्वारा जबरन व्यापारी की दुकान को तोड़कर रास्ता बनाया गया तो देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा नगर पालिका के इस तुगलकी फरमान का खुलकर विरोध करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

भविष्य में अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो उसकी भी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी क्योंकि जिस रास्ते से नगर पालिका दोपहिया वाहनों की पार्किंग में जाने का रास्ता बना रही है वह किसी भी सुविधा हाल में पार्किंग के लिए उचित नहीं है। ऐसे में नगर पालिका की हट धर्मिता का देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल खुलकर विरोध करेगा। शंकरे रास्ते से दोपहिया वाहनों को पार्किंग के लिए निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड का रास्ता बनाया जा रहा है वह इतना शंकरा है कि किसी भी समय कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूली बच्चों का, बड़े बुजुर्गों का उस रास्ते से आना-जाना हर समय बना रहता है। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

ऐसे में जनविरोधी नियम के तहत नगर पालिका अपनी मनमानी कैसे कर सकती है। नगर पालिका के इस निर्णय के लिए अगर देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल को समस्त व्यापारियों को जनप्रतिनिधियों को एकजुट करके आंदोलन चलाना पड़ेगा तो उसके लिए भी देवभूमि व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एक साथ मिलकर व्यापारी की कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी के साथ खड़े रहेगें। 

अगर नगर पालिका द्वारा जबरन व्यापारी की दुकान को तोड़ने की जबरन कोशिश की जाएगी तो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा खुलकर नगर पालिका परिसर में व्यापारी के हित में नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

इस दौरान देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के महासचिव दीप चंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित साह, वरिष्ठ उपसचिव जयप्रकाश पांडे, कनिष्ठ उपसचिव अमन टकवाल, वरिष्ठ व्यापारी सुभाष गोयल, मनोज सिंह पवार, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुरुरानी, प्रमोद पवार ‘भीमा’, साकेत साह, कैलाश गुणी, मनोज जोशी, राजू बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट भुवन चंद पंत, आशीष गुरुरानी, आशीष गुणी, अतुल साह, मुकुल साह, लक्ष्मी डालाकोटी आदि व्यापारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *