मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने केलिए युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
अल्मोड़ा। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को देखते हुए जनपद अल्मोड़ा के वोटर टर्नआउट को बढाने हेतु व्यापक रुप से मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा जारी दैनिक मतदाता जागरुकता रोस्टर के अतिरिक्त जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों तथा मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप अल्मोड़ा) द्वारा जारी दैनिक मतदाता जागरुकता रोस्टर के अनुसार सभी विधानसभाओं में व्यापक रुप से मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम के साथ युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने तथा उनके द्वारा अपने घर तथा आस-पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन भी किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में डी0एल0एड0 के प्रशिक्षुओं के मध्य युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाता शपथ, भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप डायट अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 प्रकाश पंत द्वारा सभी डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरुरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरुरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए। भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए।
उन्होने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते है उनमें सबसे बड़ा अधिकार वोट देने का अधिकार है। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते है। प्राचार्य डायट गोपाल गिरी गोस्वामी ने युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी भी युवा मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की रफतार बहुत धीमी है। जिन लोगों के नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज नही है वे आवश्यक रुप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करें। हम सभी लोगो का कर्तव्य है कि शत् प्रतिशत मतदान हेतु अपने आस-पास के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगो को मतदान हेतु जागरुक करने के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोगों को मतदाता सूची मंे नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करें एवं सभी युवा मतदाता शत् प्रतिशत मतदान की शपथ लें। इसके अतिरिक्त विधानसभाओं में संचालित उच्च शिक्षण संस्थानों में भी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
जनपद के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों को शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाने के क्रम में आज जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित समस्त परिक्षकों तथा कर्मचारियों को केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा मतदान की शपथ दिलायी गयी।