बड़ी खबर : शहबाज होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, नवाज शरीफ ने किया नामित

इस्लामाबाद। नवाज शरीफ ने आधिकारिक तौर पर छोटे भाई शहबाज को पीएम पद के लिए नामित कर दिया है।

 पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संसदीय दल ने बुधवार (28 फरवरी) को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता सरदार अयाज सादिक को भी नामित किया है। यह घटनाक्रम नई नेशनल असेंबली के उद्घाटन सत्र से एक दिन पहले आया है।

जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को हुए आम चुनावों के बाद आज नई नेशनल असेंबली की पहली बैठक होनी है।पीएमएल-एन के केंद्रीय उप सचिव अताउल्लाह तरार ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि पीएमएल-एन के संसदीय सदस्यों की बैठक बुधवार को पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई।

अयाज सादिक असेंबली के स्पीकर के लिए नामित तरार ने कहा कि नवाज ने आधिकारिक तौर पर अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ और पार्टी के वफादार सरदार अयाज सादिक को क्रमशः प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली के स्पीकर पद के लिए नामित किया है।

उन्होंने कहा कि संसदीय दल ने प्रधानमंत्री पद के लिए 72 वर्षीय शहबाज शरीफ के नाम का समर्थन किया है. गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र पीएमएल ने ने तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के नेतृत्व में भी अपना पूरा भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : कर्मचारियों व पेंशनरों के देय आर्थिक लाभ क्यों नहीं दिए जा रहे : गोपाल दास वर्मा

गौरलतब है कि राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी के इंकार के बाद निवर्तमान नेशनल असेंबली अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : गंगा सप्तमी पर हर हर गंगे के उद्धोष के साथ गंगा में उतरे स्नानार्थी

 पीटीआई-एसआईसी का विलय इससे पहले राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने असेंबली का सत्र बुलाने से इनकार कर दिया था। उनका विचार था कि संसद पूरी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुलाने की तैयारी में हरियाणा सरकार, गवर्नर ने 30 कांग्रेस विधायकों से मांगे दस्तखत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *