कारागार में कार्यरत उपनल कर्मीयों का कार्य बहिष्कार व धरना 

अल्मोड़ा । कारागार में कार्यरत उपनल कर्मियों के द्वारा कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन किया गया। उपनल कर्मियों ने कहा कि दिनांक 01.03.2024 से शासन द्वारा द्वारा उनका  अनुबंध न बढ़ाये जाने और उपनल कर्मियों को असमय हटाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जेल अधीक्षक के द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसका वे विरोध करते है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

 उपनल कर्मियों ने कहा कि उनका अनुबंध हर वर्ष के बजाय 5 वर्ष का  किया जाए। उपनल कर्मियों ने कहा कि शान द्वारा उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता तब तक  समस्त उपनल कर्मी महिला व पुरूष कार्य बहिष्कार में रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सभी उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में इसकी जानकारी दे दी है।  और मांगे नही माने जाने पर जिला कारागार के मुख्य गेट पर परिवार सहित धरने पर बैठेंगे। 

वही इस मामले में जब जेल अधीक्षक से जानने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा मीडिया को कोई भी बयान देने से मना कर दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इस दौरान  जानकी साह, दीपा गोस्वामी, रूकसाना, दीपक जोशी, गिरीश चंद्र सनवाल, राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, ललित मोहन सिंह, परवेज अंसारी, नवीन तिवारी, लक्ष्मण सिंह, भूपाल सिंह, धन सिंह, देवेंद्र सिंह, आनंद सिंह, बहादुर सिंह, राजेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *