अर्की न्यूज : हो गया बीजेपी की नीतियों का पर्दाफाश -वर्मा
अर्की (हिमाचल प्रदेश )। ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्की अध्यक्ष हेमंत वर्मा प्रेस ब्यान जारी कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों से भाजपा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश हो गया है तथा कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ रचा भाजपा का षड्यंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में मज़बूत है और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुख्यमन्त्री के नेतृत्व पर गर्व है ।
उनका कहना है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने घृणित षड्यंत्र रच कर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छः विधायकों को अपने पक्ष में करके लोकतंत्र की हत्या की है क्योकि जो विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर विधानसभा आये है उन्हें विभिन्न तरह से दबाव में लेकर भाजपा के पक्ष में वोट देने पर मजबूर किया गया। और यह षड्यंत्र कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए था। लेकिन भाजपा अपने इस षड्यंत्र में सफल न हो सकी।
उनका कहना है कि भाजपा रच ये सारा षड्यंत्र हिमाचल की जनता ने देख लिया है और आगामी लोकसभा चुनाव में वह इसका जवाब भाजपा को आईना दिखा कर देने को तैयार है ।
साथ ही उन्होंने हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के छः विधायकों की सदस्यता रद्द करने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा की विधान सभा अध्य्क्ष द्वारा बागियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। व दल – बदल कानून के तहत छः विधायकों पर की गई निष्कासन की कार्यवाही से देश भर में एक संदेश गया है और पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं की निष्ठा बढ़ी है ।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को विधानसभा चुनावो में जनता के द्वारा ठुकराया जाना व सत्ता सुख हाथ से निकलना हजम नही हो रहा है। इसलिए वह देश के हर राज्य में साजिश रचकर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन भाजपा के इस कृत्य से देश मे देवभूमि हिमाचल का नाम शर्मसार हुआ है उसको देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में जनता ने पुनः भाजपा के खिलाफ वोट कर सत्ता से बाहर रखने का मन पूर्णतः बना लिया है।