हिमाचल ब्रेकिंग : video यहां भारी बरसात में हुआ लैंड स्लाइड, जमींदोज हो गया मकान
चम्बा (हिमाचल प्रदेश )। चम्बा जिले के विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत रूणहकोठी के सामरा के गांव सियूका में बारिश के चलते भारी लैंडस्लाइड से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
यहां पर स्थानीय लोगों की कई विस्वा उपजाऊ खेत भी लैंडस्लाइड के भेंट चढ़ गए हैं। वहीं करीब आधा दर्जन सेब व अखरोट पेड़ भी इसकी चपेट में आए हैं ।
ग्रामीणों के अनुसार यहां पर सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने अवैध तरीके से सड़क का निर्माण किया है। रोड निर्माण के दौरान यहां पर निकलने वाले मलबे को डंपिंग साइट में ना डालकर सड़क के किनारे ही रख दिया गया था। यहां पर डंगे का निर्माण नहीं किया गया है।
हालांकि उस वक्त भी लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था और इसकी शिकायत प्रशासन विभाग व ठेकेदार को भी भेजी गई थी, लेकिन वहां पर डंगे का निर्माण न होने के कारण एक बार से फिर इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा है।
स्थानीय निवासी अश्वनी सोई मनीष कुमार इंद्रा देवी का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा किए गए अवैध निर्माण के कारण लोगों को यह परेशानी आई है । उन्होंने कहा है इससे पहले भी यहां पर कई बीघा जमीन लैंडस्लाइड की भेंट चढ़ चुकी है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस पर तुरंत से तुरंत कार्रवाई की जाए और प्रभावित लोगों को तुरंत मुआवजा प्रदान किया जाए।
वहीं स्थानीय प्रधान संजू ठाकुर का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लिया है। उनका कहना है कि यहां पर 100 मीटर से अधिक जगह पूरी तरह से लैंडस्लाइड की भेंट चढ़ गई है। जिसके कारण एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तो साथ लगते एक मकान को भारी खतरा हो गया है।
उन्होंने कहा है कि सड़क निर्माण के दौरान अवैध तरीके से की गई मकिंग के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत से तुरंत इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।