सितारगंज : कोतवाल सलाहुद्दीन का तबादला, विभिन्न संगठनों ने दी विदाई

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कोतवाल सलाउद्दीन खान का स्थानांतरण हो गया है। जिस पर समस्त स्टाफ द्वारा व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली पहुंचकर उनको भव्य विदाई दी। सभी ने कोतवाल सलाउद्दीन खान द्वारा नगर में किये गए बेहतरीन कार्यों की सराहना की। सभी लोगों ने उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विभिन्न समाज के लोगो के साथ-साथ पत्रकारों ने भी कोतवाल को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

सम्मान पर कोतवाल सलाउद्दीन ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में भी निष्पक्ष व सक्रियता से कार्य करते रहने का वादा किया। साथ ही प्रकाश सिंह दानू को सितारगंज कोतवाली का पदभार सौंपा। वहीं नव नियुक्त सितारगंज कोतवाल प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने भी सितारगंज में अपने द्वारा निष्पक्ष व सक्रीयता से कार्य करने का अस्वासन देकर सलाउद्दीन खान को शुभकामनाएं दीं।

विदाई कार्यक्रम में सितारगंज कोतवाली एसएसआई सुधाकर जोशी, सिडकुल चौकी इंचार्ज चन्दन बिष्ठ, सरकड़ा चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज संजीत यादव, धीरेंद्र सिंह परिहार, कॉन्स्टेबल जगदीश लोहनी, नरेंद्र यादव, दीपक जोशी, जितेंद्र सिंह, हेम चंद उपाध्याय, महिला कॉन्स्टेबल रेखा आर्या, मंजू बुधलकोटी, रेखा डालाकोटी, पूजा जोशी, ज्योति, राधा गोस्वामी, पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे, भाजपा नगर मंडल विजय सलूजा, संजय गोयाल, आदेश ठाकुर, सोनू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, दीपेंद्र सिंघल, अमित रस्तोगी, सोनू माटा, पत्रकार में नारायण सिंह रावत, आशीष पाण्डे, अतुल शर्मा, रमेश यादव, विक्की चौधरी, अहसान अंसारी, दीपक भरद्वाज, विकास गुप्ता, हनीफ बाबा, अविनाश श्रीवास्तव, नवीन भट्ट निराला, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *