सोलन ब्रेकिंग : दुकान से रेडीमेड कपड़े चुराने वाले चार नाबालिग दबोचे, कोर्ट ने बाल सुधार गृह भेजे
सोलन। परवाणू रेहड़ी मार्केट में एक दुकान का ताला तोड़कर रेडीमेड कपड़े व जूते चुराने वाले चार नाबालिग लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनसे सामान बरामद करने के बाद पुलिस ने उन्हें अदालत के सामने पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के पंचकुला के कालका क्षेत्र के तहत बाबा बालक नाथ मंदिर के नजदीक रहने वाले ठाकुर शाह ने परवाणू पुलिस थाने में लिखित तहरीर सौंपते हुए बताया था कि 23—24 फरवरी की रात परवाणू की रेहड़ी मार्केट में उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखे तकरीबन 25 हजार रुपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े और जूते चुरा लिए।
परवाणू पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू की और इस मामले में चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा। उनसे चुराया गया सारा सामान बरामद हो गया है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।