बिलासपुर न्यूज : खेल महाकुंभ के बहाने प्रचार करके जनता को न बरगलाएं केंद्रीय मंत्री : संदीप सांख्यान

सुमन डोगरा, बिलासपुर (हिमाचल)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि राज्यों की स्थिर सरकारों को तोड़ने वाली भाजपा के भीतर भी हालात सामान्य नहीं है।

जनता को झूठे सब्जबाग दिखाने वाली भाजपा के अंदरूनी हालात कितने खराब है इसका पता बीते रोज लुहणु में खेलों के बहाने चुनावी शंखनाद फूंकने वाले भाजपाईयों ने करोड़ों पल भर फूंक दिए लेकिन यह शो पूरी तरह से फीका रहा।

बहाने से हिमाचल आई भारतीय क्रिकेट टीम के दो अहम सदस्यों को बिलासपुर बुलाकर केवल उनका राजनीति के लिए प्रयोग किया गया। कुछ देर के लिए मंचासीन हुए इन क्रिकेटरों के सामने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वयं को दिखाने के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

संदीप सांख्यान ने कहा कि चार बार के सांसद रह चुके अनुराग ठाकुर ने यदि इस जिला के लिए कुछ किया होता तो इतनी नौटंकी करने की आवश्यक्ता नहीं होती। जिस स्थान पर यह आयोजन हुआ वह खेल का मैदान कांग्रेस सरकार की देन है जबकि पूरा कहलूर खेल परिसर किसकी देन है यह बताने की आवश्यक्ता नहीं होनी चाहिए।

केंद्रीय खेल मंत्री खेलों को ही लेकर बिलासपुर के लिए कोई एक उपलब्धि बता देते जिस पर फक्र किया जा सके। लुहणु हाॅकी, कबड्डी, हैंडबाल मैदान की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है। कहलूर खेल परिसर के भवन जर्जर हो रहे हैं। पूरे खेल परिसर में आज दिन तक फ्लड लाईटस तक नहीं लग पाई है जिससे रात्रि खेलों पर पूर्णतया विराम है। वहीं बीते रोज के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों को उस समय बुलाया गया जब उनकी वार्षिक परीक्षाएं चली हुई हैं।

इस भीड़ में गांव से बुजुर्ग माताएं भी लाई गई थीं, जिनका न क्रिकेट से कोई लेनादेना है और न ही क्रिकेटरों से। दूसरी ओर यह एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जिसमें एक खिलाड़ी का नाम को कई खेलों कई मैचों में प्रयोग कर खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाने का दावा किया जाता है। रही बात इनामी राशि की तो वह चंद लोगों के पास ही आती है। कुल मिलाकर यह जनता को धोखा देने के बराबर है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में प्रयोग होने वाली टी-शर्टस और ड्रैसिज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के फोटो और नाम का होना गलत होना गलत है, टूर्नामेंट लम्बा चलता है तो ऐसे में आम चुनाव की आचार सहिंता लग जाती है, चुनावों के मध्य अनुराग ठाकुर का प्रचार प्रसार होता है जो कि आदर्श चुनाव सहिंता का उल्लंघन के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

संबंधित खिलाड़ियों के गांवों और पंचायतों तक का नाम नहीं होता, जो कि आवश्यक है। चूंकि यह टूर्नामेंट हर से ज्यादा लंबा खिंच जाता है ऐसे में खेल केलेंडर का होना जरूरी है। संदीप सांख्यान ने कहा कि बेहतर होता कि केंद्रीय खेल मंत्री माननीय अनुराग सिंह ठाकुर बिलासपुर जिला में एक स्पोटर्स यूनिवर्सिटी खोलने की जहमत उठाते जिससे बिलासपुर में खेलों का कल्चर डेवलेप होता और यहां के लोगों को रोजगार मिलता। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से तय हो गया है कि भाजपा कों अभी से हार का डर सताना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *