सेहत अपडेट : सुंदरलाल बहुगुणा का ब्लड शुगर कंट्रोल करना बना चुनौती, बीपी और आक्सीजन सामान्य, कुछ और जाचों की तैयारी
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका शुगर लेवल अधिक होने के कारण मधुमेह विभाग की टीम अब उनके अन्य परीक्षण करेगी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें बीती 8 मई को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें नाॅन इनवेजिव वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते रोज उनकी शुगर की जांच की गई थी। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनका फास्टिंग शुगर लेवल की रिपोर्ट ज्यादा आ रही है। उनका बीपी सामान्य है और ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शुगर ज्यादा होने के कारण अब एन्डोक्राॅयनोलॉजी (मधुमेह विभाग) के चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर उनके अन्य परीक्षण किए जाएंगे।