उत्तराखंड : 51 बच्चों ने छोड़ी हाईस्कूल गणित की परीक्षा

काशीपुर। हाईस्कूल गणितके 51 बच्चों ने अपने भविष्य को दांव पर लगाते हुए परीक्षा छोड़ दी। जसपुर ब्लाक क्षेत्र में 13 सेंटरों पर हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षाए हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

परीक्षा में 1554 बच्चें परीक्षा दे रहे है। बुधवार को हाईस्कूल गणित का पेपर था। इस परीक्षा में 1554 बच्चों में से 1503 बच्चों ने परीक्षा दी है। लिपिक अजीम खान ने बताया कि गणित परीक्षा में दो बालिकायें तो 49 बालक अनुपस्थित रहे।

सबसे अधिक 13 बच्चे राइंका कुंडा से अनुपस्थित रहे। नेहरू रांइका, जानकी सिंह महुडाबरा, बीएसवी इंका, राउमा बसई आदि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी गणित की परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटर ड्राइंग एवं पेंटिंग में 12 बच्चे गैर हाजिर रहे। इनमें छह बालक तो छह बालिकाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *