बिलासपुर कॉलेज में एनएसएस और चुनावी साक्षरता क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान
सुमन डोगरा,बिलासपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा “मेरा पहला वोट, देश के लिए” मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. नीना वासुदेवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
महाविद्यालय प्राचार्या ने स्वयंसेवियों के साथ-साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी मत की महत्ता को बताते हुए मत देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मत देना संविधान की सशक्तता के लिए अनिवार्य है और लोकतंत्र की सफलता के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं का मत देना भी आवश्यक है तथा उन्होंने सभी युवाओं को जिनकी आयु 18 वर्ष या इसे अधिक है को मत देने एवं जो विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं को भी मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों के साथ-साथ महाविद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप डा. अजीत और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनुप्रिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।