सोलन न्यूज:विवि के टीचर्स को नहीं मिल रही प्रमोशन-एसोसिएशन

सोलन। डा. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के अध्यापक संगठन (यूएचएफटीए) ने सरकार से मांग की है कि शिक्षकों सहायक अध्यापक पीएचडी करने के उपरांत पांच इंक्रीमेंट दी जाए। साथ ही मांग की कि अनुबंध अवधि को वरिष्ठता के साथ जोड़ा जाए। इसके अलावा यूनिवर्सिटी विज्ञापित पदों पर भरने की अनुमति दी जाए। इसके लिए संगठन ने एक मांग पत्र सरकार को दिया है।

यहां जारी बयान में नौणी विवि टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ.बीएस दिल्टा व उपप्रधान डॉ.अनिल वर्मा ने बताया कि विवि के शिक्षकों को यूजीसी स्केल 1 अक्टूबर 2022 को दिया गया, जिसकी पत्र संख्या एचटीसी-जी/1-4-22 दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को सचिव हॉर्टीक्लचर हिमाचल सरकार द्वारा की गई। पत्र के लगभग 10 टर्म एडं कंडीशन भी लिखी गई। इस अधिसूचना को विवि ने 4 अक्टूबर 2022 को कंट्रोलर द्वारा अपनाया गया। पत्र संख्या नंबर यूएचएफ/बीयूडी/ 1-33/ 22/ 4788-7527 है।

शिक्षकों की प्रमोशन इस अधिसूचना से पहले हुई, लेकिन अधिसूचना के पश्चात आज तक शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिल पा रही है। रोचक बात यह है कि अक्टूबर 2022 से पहले कुछ अध्यापक कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत प्रमोट हो गए, कुछ अन्य कारणों से तहत प्रमोट नहीं हो पाए। इससे जो सीनियर था वो आने वाले दिनों जूनियर बन सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

नौणी विवि टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ.बीएस दिल्टा व उपप्रधान डॉ.अनिल वर्मा ने बताया कि कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के केस लंबित पड़े। दूसरे राज्यों व आईसीएआर व पंजाब में हो रही है। एसोसिएशन का कहना है कि वह इस बावत मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सचिव सहित सभी को अपना मांग पत्र दे चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई भी अतिवादी कदम नहीं उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *