मतदाता जागरूकता और युवाओं के लिए वोट की अपील पर बनाएं रील पाएं ईनाम कैसे पढ़ें पुरी ख़बर
अल्मोड़ा। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद की वोटर टर्न आउट को बढ़ाने हेतु एवं मतदाताओं की मतदान हेतु शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में किया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वीप के अंतर्गत युवाओं हेतु रील कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है इस कंपटीशन में निशुल्क भाग लिया जा सकता है इसके लिए थीम मतदाता जागरूकता और युवाओं के लिए वोट अपील रखा गया है
कोई भी इस कंपटीशन में भाग ले सकता है जो भी इस कंपटीशन में भाग लेंगे वह इसमें दिए गए बारकोड को स्कैन कर रील को जिला प्रशासन के इंस्टाग्राम आईडी पर टैग करे या रील बनाकर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने के साथ-साथ दिए गए व्हाट्सएप नंबर या ईमेल आईडी में भी भेजे ।
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त रील वाले प्रतिभागी को आकर्षक गिफ्ट प्रदान करने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2024 है।