सोलन ब्रेकिंग : पति-पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा, चंपावत के थे रहने वाले
सोलन।थाना कसौली की कोटबेजा पंचायत में की जामली पंचायत में खेत में मिले पति पत्नी के शवों के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोलन के एसपी ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह पंचायत के उप प्रधान थाना कसौली में सूचना दी कि गांव जामली में एक व्यक्ति ने फांसी लगाई है।साथ ही एक महिला भी खेत में मृत अवस्था में पड़ी है। इस सूचना पर पुलिस थाना कसौली की टीम मौके पर पहुंची।
मौका पर उत्तराखंड के चंपावत निवासी 50 वर्षीय तारा सिंह पुत्र दान सिंह का शव एक नाले के पास पेड़ से लटका हुआ था। जबकि उसकी पत्नी विनीता का शव खेत में पड़ा हुआ था। विनीता की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है।
पूछताछ में पता चला है कि तारा सिंह अक्टूबर 2023 के दौरान जामली गांव में आया था। तब से वह जामली में खेतीबाड़ी का काम करते थे।
एसपी ने बताया कि इस मामले में कसौली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि तारा सिंह ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद स्वयं पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करर ली। लेकिन अभी मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ दावे से कहा जा सकता है।