ब्रेकिंग न्यूज: हिमाचल और उत्तराखंड में इस दिन होगा मतदान, देखें तिथियां
शिमला/देहरादून। चुनाव आयोग ने दोनों पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड व हिमाचल के लिए लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा तो हिमाचल में अंतिम चरण में एक जून को मतदान किया जाएगा। देश में भर 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे। जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी। इसी के साथ बड़ी खबर यह है कि विधानसभा से बर्खाश्त किए गए कांग्रेस के सभी 6 विधायकों की खाली हुई सीटों पर भी एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ उप चुनाव भी कराया जाएगा।
पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पाचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातंवा चरण 1 जून को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।
पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी।
तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी।
तेजपाल नेगी बता रहे पूरा कार्यक्रम
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/7551155341633577
10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे।
हिमाचल में एक जून को यानी सातवें चरण में मतदान होगा। इसी के साथ यहां छह सीटों पर उप चुनाव भी होगा। उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।