सोलन ब्रेकिंग : प्रीमियम ग्राहक बनकर बैंक प्रबंधक को चूना लगाने वाला दिल्ली से धरा गया, दूसरा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
सोलन। सोलन पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के मुख्य सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इनमें से एक को पुलिस ने कल ही दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर पर साइबर क्राइम से जुड़े तीन मामले देश भर के साइबर थानों में अलग अलग दर्ज हैंं।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में 19 मई पंजाब नैशनल बैंक दी मॉल सोलन शाखा के प्रबंधक ने सदर पुलिस थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसी वर्ष 28 अप्रैल की दोपहर को उनके मोबाईल पर एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को आनन्द टोयटा ऑटो केयर प्राईवेट लिमिटिड का प्रबन्ध निदेशक विशाल आनन्द बताया।
उसने म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने की इच्छा दिखाई। जिस पर उन्होंने उक्त व्यक्ति पर भरोसा किया तथा उस द्वारा दिये गये खाता संख्या पर 12 लाख 74 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह खाता किसी कुंवर सिंह के नाम से था। उनहोंने बताया कि विशाल आनन्द पंजाब नैशनल बैंक का प्रीमियम ग्राहक हैं जिस कारण इसने भरोसा करके उसके अकाउंट में पैसे ट्रांन्सफर किये।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस शिकायतपत्र पर पुलिस थाना सदर सोलन में धोखाधड़ी के तहत मामला पंजीकृत किया गया। अन्वेषण के दौरान पाया गया कि जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर किये गये थे वह खाता कोटक महेन्द्रा बैंक का है। उक्त बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की जांच करने पर पाया गया कि उक्त अकाउंट में जमा 12लाख 74 रुपये की राशि को आरोपी द्वारा विभिन्न खातों में ट्रान्सफर करके निकाल लिया है।
जांच के दौरान के दौरान इस मामले में दो आरोपियों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अखरी शाहपुर निवासी कुंवर सिंह व दिल्ल्ली के निशांत पार्क द्वारका निवासी कुनाल अरोड़ा को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया गया था । आरोपी कुणाल के विरूद्ध 3 अभियोग साईबर पुलिस थाना फरीदाबाद और गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज हैं। जिनमें यह जमानत पर चल रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए इसके मुख्य सरग़ना आरोपी न्यू विकासनगर लोनी निवासी 35 वर्षीय अरुण कुमार को सोलन पुलिस ने सोमवार को दिल्ली से गिरफतार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करने के बाद 4 दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपी के विरूद्ध 3 अभियोग साईबर पुलिस थाना फरीदाबाद हरियाणा, वेस्ट गुरुग्राम हरियाणा व साईबर थाना अहमदाबाद गुजरात में दर्ज हैं। जहां से यह आरोपी जमानत पर रिहा है । उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।