लो कर लो बात…शिमला के रोहड़ू में टीचर ही करवा रहे थे नकल, अब तीनों स्कूलों के लिए बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला
शिमला। शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में दो निजी और एक सरकारी स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान विज्ञान के पेपर में शिक्षक ही नकल करवाते पकड़े गए। इसके बाद बोर्ड ने तीनों परीक्षा केंद्रों में शेष परिक्षाओं के संचालन के लिए सरकारी पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है।
एसडीएम रोहडू़ की अगुवाई में उड़नदस्ते की कार्रवाई में तीनों को पकड़ा गया। तीनों स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई के लिए शिक्षा बोर्ड को संस्तुति कर दी है। बताया जा रहा है कि शिक्षा बोर्ड स्कूलों की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेगा और कार्रवाई करेगा। मंगलवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं का विज्ञान का पेपर था।
परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए एसडीएम रोहडू विजयवर्धन की अध्यक्षता में उड़नदस्ते ने जांगला और गंगटोली के दो निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र शिक्षक नकल करवाते हुए पाए गए।
उड़नदस्ते ने इस संबंध में अनियमितताओं के बारे में संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके बाद उड़नदस्ते ने पुजारली-4 स्कूल में दबिश दी। इस दौरान यहां पर भी शिक्षक परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए पकड़े गए।
रोहड़ू के एसडभ्एम विजयवर्धन ने बताया कि उड़नदस्ते ने तीनों स्कूलों में अनियमितताओं के खिलाफ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव को कार्रवाई के बारे में संस्तुति कर दी है। इसके बाद बोर्ड ने तीनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के संचालन के लिए सरकारी पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है।
इसका अर्थ यह हुआ कि अब इन स्कूलों में शेष दिनों की परीक्षाएं सरकारी पर्यवेक्षक की निगरानी में होंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड को कार्रवाई के लिए संस्तुति कर दी गई है।