अर्की न्यूज : लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मंजयाट की अनविता का आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई में चयन

अर्की। लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मंजयाट अर्की की पांचवीं कक्षा में पढ़ रही अनविता का छठी कक्षा में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई में चयन हुआ है । आर्मी पब्लिक स्कूलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण छात्रों छात्राओं का मेरिट आधार पर छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन होता है। इस चयन में आम नागरिकों के लिए केवल दो सीटें आरक्षित होती हैं।

जिसमें कुमारी अनविता अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपना चयन करवा लिया है। ज्ञात रहे कि यह परीक्षा फरवरी मास में विभिन्न आर्मी स्कूल केन्द्रों पर आयोजित हुई। ज्ञात रहे कि इस परीक्षा की चयन प्रकिया को पार करने के लिए अनविता ने किसी भी कोचिंग सेंटर से कोचिंग नहीं ली है। लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मंजयाट की आधुनिक पढ़ाई एवं अपने दम पर ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है ।

अनविता ने बताया कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय लक्ष्य कान्वेंट स्कूल के अध्यापकों को जाता है। जिन्होंने लीड कॅरिकुलम एवं स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से सभी विषयों में सृजनशीलता तथा तार्किक क्षमता को बढ़ाने में मदद की जिसके कारण वह इस प्रतियोगिता परीक्षा को पास कर पाई । स्कूल की प्रधानाचार्या डा. कुसुम गुप्ता तथा सभी अध्यापकों ने अनविता की इस उपलब्धि के लिए शुभ कामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उनका कहना है कि अनविता ने न केवल लक्ष्य कान्वेंट स्कूल का नाम रोशन किया है। बल्कि अपने माता-पिता व अर्की के इलाके का नाम रोशन किया है। उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । यहां आपको हम बता दें कि आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई भारत के सभी आवासीय विद्यालयों में टॉप टेन में नवें स्थान पर आता है। अनविता का इस प्रतिष्ठित विधालय में चयन होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *