अर्की ब्रेकिंग : आधी रात में घर का ताला तोड़ रहे दो चोर ग्रामीणों ने दबोच कर किए पुलिस के हवाले

अर्की। पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत अर्की निवासी नरोतम राम की शिकायत पत्र पर मुक़दमा दर्ज किया गया। नरोतम राम ने बताया कि इनका मकान  एनएच— 205 निचली ओर है। मंगलवार को वे अपने घर पर रात को सोये हुए थे तो करीब 2 बजे रात इनकी नींद खुली तो घर के बाहर किसी आदमी के चलने की आवाज आई। जब बाहर देखा तो दो व्यक्ति इनके घर की निचली मंजिल के दरवाजे के बाहर में लगे ताले को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर इन्होंने शोर मचाया व आस— पास के लोग इकट्ठे हुए व इन्होंने दोनों चोरों को काबू किया ।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

चोरी के आरोपी कंडाघााट के शारडाघाट क्षेत्र के बांजणी गांव निवासी 27 वर्षीय कर्म चन्द व यहीं के 19 वर्षीय राहुल  बिना नम्बर प्लेट की टीवीएस बाइक  में आये और इनके घर में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच की जा रही है।

एसपी सोलन गोरव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु जिला सोलन के क्षेत्राधिकार में लगातार गश्त व नाकाबन्दी की जा रही है। ऐसी घटनाओं को अन्जाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

इसके अतिरिक्त इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।पिछले 2 महीनों में ही ज़िला के विभिन्न थानो में 1000 से ज़्यादा प्रवासी लेबर, फेरीवाले इत्यादि को रजिस्टर किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *