बिलासपुर न्यूज : झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल एक बार फिर निकले इलाके के दौरे पर

सुमन डोगरा, बिलासपुर। झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने एक बार फिर से अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है। वीरवार को उन्होंने विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के माध्यम से सलवाड़ पंचायत से अपने दौरे की शुरुआत की।

पहले दिन बागछाल पुल के साथ लगते फुफली झलवाणा के बाद उन्हांेने मल्होट, मरोत्तन और सलवाड़ बूथों का दौरा किया। इस दौरान जहां उन्हांेने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी, वहीं बागछाल पुल समेत कई अन्य आधे-अधूरे विकास कार्यों के आनन-फानन में उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार पर तीखे हमले भी किए। उन्होंने कहा कि किसी तानाशाह की तरह काम कर रही सुक्खू सरकार ने भले ही पट्टिकाओं से उनका नाम बाहर कर दिया हो, लेकिन वह उन्हें झंडूता विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के दिलों से बाहर नहीं निकाल सकती।

विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के तहत बागछाल पुल पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि झंडूता की जनता इस पुल का सपना लंबे समय से देख रही है। वर्ष 2005 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसका काम शुरू करवाया, लेकिन महज 2 साल बाद ही पिल्लर धंसने जैसे तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इसकी फाइल ही बंद कर दी। एक दशक तक काम पूरी तरह से ठप रहा। 2017 में झंडूता की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा में भेजा। इस आशीर्वाद की ताकत से उन्होंने बागछाल पुल के निर्माण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की पूर्व जयराम सरकार के डबल इंजन की ताकत से पुल का काम युद्ध स्तर पर चलाया गया। तब कहीं जाकर इस पुल का सपना साकार हो पाया है। हालांकि इसका कुछ काम अभी बाकी है, लेकिन मुख्यमंत्री ने चुनाव की घोषणा से ठीक पहले आधे-अधूरे पुल का उद्घाटन कर दिया। पुल का एक छोर सड़क से जुड़ना अभी बाकी है। शटरिंग भी नहीं निकाली गई है। पुल पर मशीनें अभी भी काम कर रही है। काम पूरा होने में 3-4 माह लगेंगे। झूठा श्रेय अर्जित करने की मंशा से सीएम ने पुल समेत कई अन्य अधूरे कार्यों का लोकार्पण भी कर दिया। ऐसा करके उन्होंने झंडूता की जनता को धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि बागछाल पुल का 38 फीसदी काम कांग्रेस सरकार के समय हुआ है। कांग्रेस का योगदान केवल इतना ही है कि उसने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

जीतराम कटवाल ने कहा कि आधे-अधूरे विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री झंडूता में हुए विकास को लेकर अपनी पीठ थपथपाते रहे। सच्चाई यह है कि सुक्खू सरकार ने भाजपा कार्यकाल में शुरू किए गए विकास कार्य रोक दिए हैं। कुटबाउंगड़ पेयजल योजना समेत कई अन्य कार्य इसका जीता-जागता प्रमाण हैं। झंडूता की जनता बखूबी जानती है कि इस क्षेत्र का विकास पिछले 7 वर्षों में हुआ है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अहम योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *