नालागढ़ ब्रेकिंग : बरोटीवाला में गत्ता प्रेस करने वाली मशीन की चपेट में आने के कारण मजदूर की मौत
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत एक गत्ता फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया। इस उद्योग में काम करने वाले एक मजदूर की गत्ते को प्रेस करने वाली मशीन की चपेट में आने के कारण मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजी के शंभुपुर निवासी 45 वर्षीय महेश कुमार के रूप में हुई है।
वह पिछले 15 वर्षों से बरोटीवाला में ही एक अन्य निजी कंपनी में काम करता था और इस गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में पिछले 25 दिन पहले काम पर आया था। उसकी दो बेटियां हैं, एक की उम्र साल 15 है और दूसरी की साढ़े तीन साल है। वह अपने परिवार के साथ यहां रहता था।
मीडिया से बातचीत करते हुए मृतक महेश कुमार के भाई ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह 8 बजे कम पर आया था। वह एक गत्ता पीसने वाली मशीन में काम करता था। इस मशीन पर तीन लोग काम करते थे जिनमें से महेश गत्ते को गड्ढे में डालता था। यही काम करते हुए वह अचानक मशीन की चपेट में आ गया और मशीन में पीसने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
उन्होंने कंपनी प्रबंधन और सरकार एवं प्रशासन से मृतक के परिजनों को इंसाफ की जहां मांग उठाई है। वहीं आर्थिक मदद की भी कंपनी प्रबंधन से गुहार लगाई जा रही है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक गत्ता फैक्टरी में मजदूर की गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो चुकी है और जिसको लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारण साफ होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और पुलिस और हर पहलू से जांच कर रही है।