परवाणू ब्रेकिंग : होटल के टैरेस पर खेल रहे थे जुआ, होटल मालिक सहित साढ़े चार लाख की रकम के साथ छह गिरफ्तार

सोलन। परवाणू पुलिस ने एक होटल के टैरेस पर जुआ खेल रहे कालका व पटियाला के चार जुआरियों को साढ़े चार लाख की रकम के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आज थाना परवाणू की एक टीम जब गश्त पर चक्की मोड़ रॉयल सुइट्स होटल के पास पहुंची तो होटल से शोर शराबे की आवाजें सुनाई दीं । जिस पर पुलिस टीम होटल के अंदर पहुंच गई। होटल के टैरिस पर चार व्यक्ति तीन टेबल के उपर ताश पत्तों व कैसीनों टोकनों के माध्यम से करंसी नोटों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे ।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इन चारों व्यक्तियों को काबू किया गया जिन्होंने अपना परिचाय कालका की एचबी कालोनी निवासी 58 वर्षीय वेद प्रकाश, पिंजौर की भीमा देवी कालोनी निवासी 44 वर्षीय सुशील रावत, कालका के टिब्बी मोहल्ला विासी सचिन कुमार तथा पटियाला के साहिल नगर खेड़ी निवासी 41 वर्षीय अनूप सिंह के रूप में दिया। ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

एसपी ने बताया कि मोके की तलाशी में इन आरोपियों से कुल नकदी 34,800 की नकदी, 1458 कैसीनों टोकन तथा बैंक के 1लाख पांच हजार व 2 दो लाख के दो चेक बरामद हुए। इस तरह से जुआरियों के पास से कुल 4.5 लाख से ज़्यादा का अमाउंट पाया गया है। जिसे ज़ब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

जिस पर आरोपी वेद प्रकाश, सुशील रावत, सचिन कुमार, अनूप सिंह, रोहित लटावा तथा होटल मालिक कालका के बसंत विहार निवासी अरविन्द जेटली के खिलाफ परवाणू थाने में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लियागया है। इन कानूनी प्रावधानों के तहत जमानत पर रिहा किया गया है । मामले की जांच जाँच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *