सोलन ब्रेकिंग : खेत में सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत, पड़ोसी खेत मालिक पर गैरइरादातन हत्या का केस
अर्की। उपमंडल के सुझाईला गांव में खेतों में सिंचाई करने गए एक व्यक्ति
की खेतों में लगाए गए करंट वाले तारों की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कां पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आज सुबह चम्यावल गांव निवासी नगीन चन्द ने थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई कि 22 मार्च की रात उन्हीं के गांव में रहने वाले वीरेंद्र कुमार की पत्नी रमा वर्मा ने शिमला से फोन कर बताया कि उनके पति सिंचांई करने सुझाईला वाले खेत पर गए थे।
कुछ देर पहले वे उनसे फोन पर बात कर रही थी। उन्होंने बताया था की बगल में जीत राम के खेत हैं जिन्होंने अपने खेत की मेढ़ों पर बिजली के करंट वाले तार लगा रखे हैं। जीत राम को पता था कि वीरेन्द्र कुमार वर्मा आज राम खेत पर सिंचाई करने आने वाला है।
फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने जोर से चीख मारी और बातचीत बन्द हो गई। रमा ने नगीन से कहा कि वे खेत पर जाकर पता करें कि कुछ अनहोनी तो नहीं हुई है।
इस पर नगीन चंद 5—7 ग्रामीणों के साथ सुझाईला पहुंचे तो देखा कि वीरेन्द्र कुमार वर्मा अपने खेत की पड़ोस के खेत में पानी के बीच मुंह के बल गिरे पड़े थे। खेत में करन्ट की तारें चारों तरफ लगी थी । वीरेन्द्र कुमार वर्मा की दोनों बाजुओं में करंट के कारण जलने के निशान मौजूद थे।
इस शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके शव को पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।