मोटाहल्दू न्यूज़ : ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में किया गया कोविड नियंत्रण समिति का गठन

मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में एक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सीमा पाठक द्वारा की गयी। जिसमें होम आईसोलेसन में रह रहे व्यक्तियों की निगरानी जन सामान्य तक दवाओं की उपलब्धता करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशों का सम्पदान करने एवं प्रवासियों को ग्राम पंचायत में बने क्वारंटाइन सेंटर में ठहराकर उचित व्यवस्था करने सम्बंधी कार्यों को करने हेतु सर्व सहमति से कोविड नियंत्रण समिति का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. संजय चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष बाफिला, उप प्रधान राकेश कविदयाल, आशा कार्यकर्ती कमला पन्त, लीला पढालनी, आंगनबाडी कार्यकर्ती मंजु सुयाल, कार्तिक बिरखानी, पुष्पा पाठक, चन्द्रा जोशी, ज्योती जोशी, कमला पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *