हल्द्वानी ब्रेकिंग : वैक्सीन का इंतजाम नहीं कर पा रहे तो सत्ता छोड़ दें — इंदिरा
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोविड 19 वैक्सीन की कमी के मामले में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि यदि महामारी से बचाने के लिए राज्य सरकार के लिए वैक्सीन ही नहीं है और वह इसका इंतजाम नहीं कर पा रही है तो उन्हें सत्ता छोड़ने का मन बना लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर रोज जानकारी मिल रही है कि सरकार की अेर से 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। लेकिन इन वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं के लिए न तो वैक्सीन है औरन ही उन्हें यह बताया जा रहा है कि उन्हें वैक्सीन कब लगेगी। इसके अलावा 45 साल से ऊपर के लोगों को जिनको दूसरी वैक्सीन लगनी है उनको भी यह पता नहीं चल पा रहा है कि उनको दूसरी वैक्सीन कब कहां और कैसे लगेगी। इंदिरा हृदयेश ने आरोप लगाया की राज्य सरकार के पास वैक्सीन नहीं है तो वह ग्लोबल टेंडर करें, उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में है उन्हीं को वैक्सीन की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि आम जनता परेशान है और वैक्सिंग लगने के बाद ही यह महामारी कम हो पाएगी जब वे यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें सत्ता छोड़ने का मन बना लेना चाहिए।