नालागढ़ न्यूज :केएल ठाकुर की विदाई के साथ ही गर्माई नालागढ़ की राजनीति, बावा बोले- मैं कांग्रेस से जनता की सेवा करने को तैयार
नालागढ़। कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के की विधानसभा से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों के विधानसभा के सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद बाद क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निर्दलीय विधायकों में नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र से विधायक कृष्ण लाल ठाकुर का नाम भी शामिल है। उसके बाद उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है। तब से ही नालागढ़ में राजनैतिक माहौल गर्माया हुआ है।
नालागढ़ से कांग्रेस के पूर्व में रहे प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह द्वारा अपने निवास स्थान ढाणा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी समय को देखते हुए चुनाव लड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और लोगों की राय भी इस दौरान उन्होंने ली है।
साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित किया और आजाद विधायक रहे केएल ठाकुर पर भी जमकर निशाना साधा और उन्होंने विधायक के एल ठाकुर को भाजपा से भारी मात्रा लेकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखाधड़ी के भी गंभीर आरोप जुड़े हैं।
बावा हरदीप सिंह ने कहा है कि लोगों के जनहित के फैसले को कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा नकारा गया है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में खास रोष है वह आने वाले दिनों में जिसका खामियाजा के एल ठाकुर को भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा है कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की भोली- भाली जनता दल बदलुओं की राजनीति को पसंद नहीं करती है और जनता ने उन्हें 5 साल के लिए चुनकर विधानसभा भेजा था ताकि वह इन 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास कार्य करवाएंगे लेकिन उन्होंने अपना विकास करवाने के लिए भाजपा से भारी मात्रा में पैसा लेकर क्षेत्र की जनता को पूरे देश में बदनाम करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा है कि विधायक को पैसा ही भाजपा द्वारा इतना दिया गया कि वह बिकने के लिए मजबूर हो गए और उसने अपने आप को बेचकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह विधायक ना होते हुए भी क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात लगे हुए हैं और अगर उन्हें क्षेत्र की जनता एक बार विधायक के तौर पर चुनकर विधानसभा भेजती है तो क्षेत्र की जनता अंदाजा नहीं लगा सकती कि वह इस क्षेत्र का विकास पूर्व में रहे मंत्री एवं विधायक स्वर्गीय हरि नारायण सिंह की तर्ज पर तीव्र गति से करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि बावा हरदीप सिंह के पास एकमात्र नालागढ़ में घर ही है और इसके अलावा उनके यहां पर कोई भी कारोबार नहीं है और ना ही वह आने वाले दिनों में अपने कारोबार को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ कोई धोखा करेंगे।